एक्शन में योगी सरकार, उत्तर प्रदेश के 2500 से अधिक मंदिरो और मस्जिदों से उतार दिए गए लाउडस्पीकर!
By -तहक़ीक़ात
दिसंबर 07, 2024
0
एक्शन में योगी सरकार उत्तर प्रदेश में 2500 से अधिक मंदिरों और मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर!
•एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन में दिखाई पड़ रही है पिछले 24 घंटे में मंदिरों और मस्जिदों से ताबड़तोड़ लाउडस्पीकर उतारे जाने की घटनाएं सामने आयी हैं जहां एक तरफ कानपुर में कुछ मौलवियों ने इसका विरोध किया और नाराजगी जाहिर की तो दूसरी तरफ पीलीभीत में हिंदू और मुसलमान दोनों पक्षो ने सहयोग कर आपसी सौहार्द का परिचय दिया और स्वयं मन्दिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारकर पुलिस की मदद की।
•इस ताबड़तोड़ एक्शन की मॉनिटरिंग डीजीपी ऑफिस द्वारा की जा रही थी, माननीय मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश के अंतर्गत सभी मंदिरों और मस्जिदों में मानक से अधिक तेज ध्वनि से बजने वाले सभी लाउडस्पीकरों को उतरा जाएगा। पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि इसका कड़ाई से और निष्पक्ष पालन किया जाए और जब्त किए गए लाउडस्पीकरों को सरकारी विद्यालयों को दान कर दिया जाए।छुटपुट घटनाओं को छोड़कर दोनों पक्ष इसकी सराहना कर रहे हैं उनका कहना है की जहां भी निर्धारित ध्वनि से अधिक ध्वनि से लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैं उनको हटाने में कोई आपत्ति नहीं है।
•लखनऊ में भी धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों से लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाने का विशेष अभियान चलाया गया, डीएम कृष्णा करुणेश और एसएसपी गौरव ग्रोवर की अगुवाई में यह अभियान चलाया गया इस अभियान के दौरान अधिकारियों ने सभी थाना क्षेत्रों का दौरा किया और सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की जांच की।
•कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कन्नौज, पीलीभीत और आजमगढ़ आदि जिलों से भी मंदिरो और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जाने की खबरें सामने आयी हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ