महाकुंभ के लिए खुफिया तंत्र को सक्रिय और मजबूत करें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अधिकारियों को दिया निर्देश।
By -तहक़ीक़ात
दिसंबर 25, 2024
0
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने महाकुंभ के लिए खुफिया तंत्र को सक्रिय और मजबूत करने के लिए अधिकारियों को दिए शख्त निर्देश।
महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री योगी जी ने अधिकारियों को इन प्रमुख कार्यों के लिए निर्देशित किया..
•प्रयागराज महाकुंभ में भारत ही नहीं विश्व भर से श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है, प्रयागराज में चल रहे विश्व के सबसे बड़े मेला महाकुंभ की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज चौथी बार महाकुंभ नगर प्रयागराज पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया औरअधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी हाल में महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए।
•पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने खुफिया तंत्र को और मजबूत करें तथा केंद्रीय पुलिस बल के साथ तालमेल बना कर रखें।
•मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने अधिकारियों को निर्देश दिया की धार्मिक संस्थाओं और संतों को भूमि का आवंटन निर्धारित समय 31 दिसंबर तक हो जाना चाहिए उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने सुरक्षित कुंभ की परिकल्पना की है इसे देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं।
•मुख्यमंत्री जी ने कहा अभी तक जो भी सुरक्षा बल तैनात किया गया है उसे विधिवत प्रशिक्षित किया जाए।
•मुख्यमंत्री जी ने महाकुंभ में अग्निशमन, घाट सुरक्षा, चिकित्सा सहायता आदि के जो प्रबंध किए गए हैं उनकी व्यवस्था को और भी पुख्ता बनाने के निर्देश दिए।
•माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हाल ही में प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश में माफिया राज पर जो कमर तोड़ कार्यवाही हुई है इसे ध्यान में रखने की जरूरत है, उन्होंने कहा माफियाओं के गुर्गों पर नजर रखी जाय और यदि आवश्यक हो तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।
•मुख्यमंत्री ने यह भी कहा की प्रयागराज की तरफ जाने वाले सभी मार्गो का नवनिर्माण कराया जाए और यदि कहीं भी रास्ते पर कोई अतिक्रमण होता है तो उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
•निराश्रित पशुओं को मेला परिसर में प्रवेश न करने का भी निर्देश दिया।
•मुख्यमंत्री जी ने सेतु निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया उन्होंने कहा की 14 में से 12 सेतु का निर्माण कर लिया गया है यह संतोषजनक है, उन्होंने निर्देश दिया कि जल्द ही शेष कार्य भी पूरा किया जाए।
•मुख्यमंत्री ने जल आपूर्ति पाइपलाइन के कार्यों की समीक्षा की तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय में सभी कार्य पूरे हो जाने चाहिए।
•माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि अब तक 20000 से अधिक संतों और संगठनों के साथ अन्य संस्थाओं को यहां पर रजिस्ट्रेशन करते हुए भूमि आवंटन के साथ जोड़ा गया है इसमें सभी 13 अखाड़ों को भूमि आवंटित कर दी गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ