हंसी-मजाक- सरकारी मास्टर का दिमाग

तहक़ीक़ात
By -
0


एक सरकारी मास्टर के दिमांग मे आया, चलो आज पूरे स्टाफ को चाय ☕️ पर बुलाया जाए। पूरे स्टाफ के लोगों को वो घर पर ले आया तभी उसकी पत्नी चिल्लाई कि क्यों चाय पे लेके आ गऐ, घर मे तो शक्कर ही नही है।

मास्टर ने कहा तुम टेंशन मत लो यह मेरा काम है में देख लूंगा, तुम सबके लिए बिना शक्कर की ही चाय बना दो।

वह सारी फीकी चाय लेकर मास्टर, अपने सभी साथियों के पास गया, और कहा देखो भाई इन सारी चाय मे से एक चाय फ़ीकी है, वो जिसके हिस्से मे आऐगी कल वो सबको पार्टी देगा।

सब लोग चाय पी गऐ, एक ने भी नही कहा कि चाय फीकी है, एक मास्टर ने तो हद ही कर दी, और बोला भाभीजी इतनी शक्कर क्यों डालती हो, शुगर हो जाऐगी...😂😂

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)