अजमेर दरगाह में शिव मंदिर? कोर्ट ने याचिका पर लगाई सुनवाई की मुहर।

तहक़ीक़ात
By -
0

राजस्थान की अजमेर दरगाह में शिव मंदिर?



हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा अजमेर वेस्ट सिविल जज सीनियर डिवीज़न मनमोहन चंदेल की कोर्ट में पेश किया था जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय, दरगाह कमेटी और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को नोटिस जारी किया है।

हिंदू पक्ष ने याचिका में दरगाह में शिव मंदिर होने के तीन आधार बतायें हैं और पूजा-पाठ करने की अनुमति की माँग की है।


दावे का पहला आधार-

•अंग्रेजी शासनकाल में अजमेर नगरपालिका में कमिश्नर रहे हरविलास शारदा ने 1911 में लिखी किताब अजमेर: हिस्टोरिकल एंड डिस्क्रिप्टिव में दरगाह के मंदिर पर बने होने का जिक्र किया है।

दावे का दूसरा आधार-

•दावे के दूसरे आधार के बारे में विष्णु गुप्ता ने कहा कि हमने अपने स्तर पर शोध किया और किताब की जानकारी के आधार पर दरगाह में जाकर देखा है कि दरगाह की संरचना हिंदू मंदिर को तोड़ कर बनाई गई है और दरगाह के दरवाजों पर बनी नक्काशी हिंदू मंदिरों की याद दिलाती है।

दावे का तीसरा आधार-

•अपने दावे के तीसरे आधार पर उन्होंने कहा कि अजमेर का हर एक शक्स यह जानता है और उनके पूर्वज भी बताते रहे हैं की वहाँ पर शिव मंदिर हुआ करता था।


विष्णु गुप्ता जी ने यह भी दावा किया है कि दरगाह में बने तहखाने को बंद किया हुआ है और अगर सर्वे हुआ तो सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।


फ़िलहाल यह मामला कोर्ट में है और अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होनी है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)