महाकुम्भ-2025 की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव ने की उच्च स्तरीय बैठक।
By -तहक़ीक़ात
दिसंबर 11, 2024
1
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ सरकार में महाकुंभ की तैयारी जोरो से की जा रही है, कल दिनांक 10 दिसंबर को मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में महाकुम्भ-2025 की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में 40- 45 दिन की अवधि में देश-विदेश से करीब 40 करोड़ श्रद्धालु आने का अनुमान है। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था करना शासन प्रशासन के लिए किसी अग्नि परीक्षा से काम नहीं है मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा महाकुम्भ सुरक्षित व सुव्यवस्थित होना चाहिए और प्रदेश में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और विंध्याचल में विंध्यवासिनी कॉरिडोर समेत कई धार्मिक स्थल का निर्माण हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि जो लोग इस बार महाकुंभ में आएंगे, उसमें से बहुत बड़ी संख्या में लोग इन स्थानों पर भी जाएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करायी जायें।
मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अपेक्षा है कि प्रयागराज महाकुंभ में सुरक्षा-व्यवस्था के बेहतर प्रबंध होने चाहिए। पुलिस विभाग और संबंधित विभागों को इस बार करीब 250 करोड़ करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। प्रयागराज में बड़े पैमाने पर कार्य चल रहा है। सभी कार्य महाकुंभ से पूर्व पूरे हो जायेंगे। लगभग 40,000 पुलिस दल वहां पर तैनात किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था में लगी सभी विभागों व एजेन्सियों द्वारा आपस में तालमेल रखा जाये। मेला परिसर में पधारे प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा व्यवस्था करना शासन प्रशासन की प्राथमिकता है जबकि हाल ही में संभल जैसी घटनाएं सरकार के लिए सर दर्द से काम नहीं है इस बैठक में शामिल उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अपेक्षा है कि महाकुंभ एक डिजिटल महाकुंभ के रूप में पहचाना जाए। इस दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं और हमारा फोकस न सिर्फ डिजिटल व्यवस्था पर है बल्कि डिजिटल सुरक्षा देने पर भी है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्री दीपक कुमार, एडीजी एलओ एसटीएफ श्री अमिताभ यश भी मौजूद थे केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स रॉ, इंटेलिजेंट ब्यूरो, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड सहित अन्य सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारी द्वारा वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस हाई लेवल बैठक में शामिल हुए।
महाकुम्भ में भारतीय संस्कृति के प्राचीनतम इतिहास को दर्शाता है
जवाब देंहटाएं