बनारस के मदनपुरा में मिला 250 वर्ष पुराना मंदिर।

तहक़ीक़ात
By -
0

बनारस के मदनपुरा में मिला 250 वर्ष पुराना मंदिर

     संभल में अभी कुछ समय पहले हुए साही जामा मस्जिद विवाद के बाद संभल में ही एक सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर मिला, जिसमे पिछले 46 सालों से ताला लगा हुआ था। मंदिर में स्थापित हनुमानजी की मूर्ति और शिवलिंग तथा नंदी महाराज की पूजा शुरू हो चुकी है।

     मंदिर मिलने खबर चर्चा का विषय बनी हुई थी कि अचानक कल वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य मदनपुरा इलाके में पता नहीं कितने सालों से बंद पड़ा प्राचीन मंदिर मिलने का मामला अब गरमाने लगा है। मंगलवार को सनातन रक्षक दल ने इसकी खोज का दावा किया और मौके पर पहुंचकर मंदिर को खोलने की मांग करने लगे, सनातन रक्षक दल का दावा है कि यह स्कंदपुराण में नामांकित मंदिर सिद्धेश्वर महादेव हैं!

     सनातन रक्षा दल के पहुचने के बाद मन्दिर का ताला खोलने को लेकर काफी गहमा-गहमी हो गयी जिसकी जानकारी अधिकारियों को जैसे ही मिली अधिकारियों ने तुरन्त मौके पर पहुँच कर स्थित को संभाला। किसी भी पक्ष में कोई विवाद न हो इसके चलते बाजार को बन्द करा दिया गया है।


     हिन्दू संगठन का दावा है कि मन्दिर 250 साल पुराना है, मंदिर मदनपुरा इलाके में है, यहाँ अधिकांश आबादी मुस्लिम समुदाय की है। मंदिर में मिट्टी भरी हुई थी और इस मंदिर की ऊँचाई 40 फिट है।

मंदिर में ताला किसने लगाया इसका पता अभी नही चल सका है। 

मंदिर शोसल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सनातन रक्षा दल के अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया वाराणसी में 18 प्राचीन मंदिर लापता हैं और हम इनकी खोज कर रहे हैं, यह मंदिर उनमे से ही एक है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)