आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश खादी महोत्सव-2025 का उद्घाटन हुआ।
यह महोत्सव स्थानीय हस्तशिल्पियों, कलाकारों, बुनकरों और कताई से जुड़े हुए उद्यमियों को एक प्लेटफार्म देने के साथ ही "एक जनपद एक उत्पाद" के उत्पादों को राष्ट्रीय मंच भी प्रदान करेगा।
इस आयोजन का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने अग्गे कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि अप्रैल से जून तक प्रजापति समुदाय के हर व्यक्ति को, जो माटी कला उद्योग से जुड़ा हुआ है, उसे हम गांव का तालाब फ्री में मिट्टी निकालने के लिए देंगे।
खादी महोत्सव का उद्देश्य खादी और ग्राम उद्योग, हथकरघा, हस्तनिर्मित स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है। यह महोत्सव विभिन्न देसी उत्पादकों को प्रदर्शनी का अवसर प्रदान करता है, इसमें खादी कपड़े, रेसम के कपड़े, खड़ी कपड़े के कुर्ता, खादी सदरी, जैकेट, रसायन मुक्त शैम्पू, सतरीठा व अन्य आयुर्वेदिक उत्पाद जैसे साबुन, चूर्ण, अचार, मुरब्बा, घरेलू सजावट के समान, हस्त निर्मित मिट्टी के समान तथा देसी कुशल कामगारों द्वारा निर्मित विभिन्न कलाकृतियां तथा उनके द्वारा निर्मित उत्पाद उपलब्ध रहते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ