महाकुंभ में कितने श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी? कैसे हो रही है गिनती?

तहक़ीक़ात
By -
0

महाकुंभ में कितने श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी? कैसे हो रही है गिनती?

     उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा तमाम विज्ञपनों और टीवी चैनलों के माध्यम से बार-बार यह कहा जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ में 45 करोड़ लोग स्नान करेंगे, यह आंकड़ा सुनकर तमाम विपक्षी दल वर्तमान भाजपा सरकार को यह कहकर घेरने का काम कर रहे हैं कि कैसे 45 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान करेंगे। जबकि मकर संक्रांति के दिन ही 3.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया है।

     हाल ही में अपने एक कार्यक्रम में एक भाजपा विरोधी पत्रकार ने एक सवाल खड़ा किया है कि यूपी सरकार ने ये कह दिया कि 45 करोड़ लोग स्नान करेंगे तो किसी ने इस आंकड़े पर प्रश्न क्यों नहीं खड़ा किया?

आखिर कैसे ये मान लिया जाए कि इतने लोग आ रहे हैं? क्या गिनती का कोई तरीका है?

महाकुंभ के वैभव से चिढ़ रहे कुछ सेक्युलर व भाजपा विरोधियों को यह बात हजम नही रही है, वह लगातार लोगों से और हिन्दू धर्माचार्यों से पूंछ रहे हैं कि आखिर गिनती कैसे होगी?


कितने श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया यह गिनती कैसे करें?


     महाकुंभ में कितने लोगों ने स्नान किया यह गिनती कोई भी आम आदमी अपने घर मे बैठ कर भी आराम से आसान तरीके से कर सकता है।

     महाकुंभ आने के लिए पूरे देश से 3000 स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं और सब पूरी तरह से फुल हो चुकी हैं, टिकट तो मिलना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है, अब एक ट्रेन में 20 डिब्बे होते हैं और हर डिब्बे में औसतन 100 यात्री होते हैं, अगर एक ट्रेन एक बार में 2000 लोगों को लेकर आ रही है तो इस हिसाब से 3000 ट्रेनों से हर दिन 60 लाख लोग कुंभ पहुंच रहे हैं।

     महाकुंभ की गाड़ियों को खड़ी करने के लिए जो पार्किंग बनाई गई हैं उसमें 5 लाख गाड़ियों को रोके जाने की व्यवस्था है और अगर मान लीजिए एक गाड़ी में न्यूनतम 4 लोग भी बैठकर आते हैं तो भी 20 लाख लोग हर रोज गाड़ियों से आ रहे हैं और ये सबको पता है कि सारी पार्किंग भी फुल हैं।

     महाकुंभ में आने के लिए 7000 स्पेशल बसें चल रही हैं और अगर हर बस में कम से कम 60 लोग भी बैठकर आते हैं तो 4 लाख से ज्यादा लोग हर दिन बस से आ रहे हैं और सबसे बड़ी बात कि ये स्पेशल बस और ट्रेनों की बात हो रही है सामान्य ट्रेनों और बसों से भी इतने ही लोग आ रहे हैं। 

इस प्रकार आकड़ों के हिसाब से

ट्रेन से 60 लाख लोग, गाड़ियों से 20 लाख लोग और बसों से 4 लाख लोग प्रतिदिन प्रयागराज पहुंच रहे हैं जो कुल मिलाकर 84 लाख से ज्यादा का आंकड़ा है।

एआई तकनीक के माध्यम से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की हो रही है गिनती।

     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) तकनीक का इस्तेमाल करके महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती की व्यवस्था की है जिसके द्वारा अत्याधुनिक ड्रोन कैमरे से ली गयी फोटो आसानी से बता सकती है कि कितने लोग इतने किलोमीटर में मौजूद हैं। रात्रि में थर्मल काउंटिंग होती है जिसमे मनुष्य के शरीर के तापमान को मापने वाली मशीन लगाकर भी अत्याधुनिक तरीके से लोगों की गिनती की जा रही है।

कितने क्षेत्रफल में फैला है महाकुंभ मेला?


     महाकुंभ में स्नान करने के लिए घाटों का क्षेत्रफल लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है, श्रद्धालुओं के स्नान के लिए 12 किमी की लंबाई में 44 घाट बनाये गए है, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 1.5 लाख कृत्रिम शौचालय बनाए गए हैं। इस बार महाकुंभ में स्नान के लिए पानी की स्वच्छता व उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया गया है पानी पूरी तरह से स्वच्छ है। पूरी दुनिया इतना बड़ा मेला देखकर आश्चर्यचकित है।

कितना सुरक्षित है प्रयागराज महाकुंभ?

     प्रयागराज महाकुंभ में सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं जिससे किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की परेशानी न हो। पूरे मेला क्षेत्र में कैमरे लगाए गए हैं जिसकी निगरानी 24 घंटे की जा रही है। पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए अत्याधुनिक ड्रोन 24 घंटे आसमान से निगरानी कर रहे हैं। अंडर वाटर ड्रोन पानी के नीचे से निगरानी कर रहे हैं। घुड़सवार पुलिस 24 घंटे मेला क्षेत्र में गश्त कर रही है। मेला क्षेत्र में साधुओं के वेश में और सिविल ड्रेस में भी पुलिस निगरानी कर रही है। आकस्मिक चिकित्सा शिविर व अस्पताल की भी व्यवस्था महाकुंभ मेला क्षेत्र में की गयी है। अग्नि शमन गाड़ियां पूरे मेला क्षेत्र में जगह-जगह तैनात हैं। आपदा प्रबंधन के लिए एन. डी. आर. एफ. की टीम प्रत्येक घाट पर मौजूद रहती है। मेला क्षेत्र में कई जगह खोया-पाया केंद्र बनाए गए हैं जिससे यदि कोई व्यक्ति मेला क्षेत्र में खो जाता है तो वह खोया-पाया केंद्र से खोये व्यक्ति का पता लगा सकता है।

     इस प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाकुंभ मेला में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के लिए सुरक्षा की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। मेरा सभी सनातन धर्म को मानने वाले लोगों से निवेदन है कि इस महाकुंभ में आप सपरिवार प्रयागराज महाकुंभ मेला में पधारें व पवित्र स्नान कर पुण्य के भागी बनें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)